शाम वही,
शमा वही,
इंतज़ार वही,
बस तू ही नहीं |
चेहरें वही,
बातें वही,
अदायें वही,
बस तू ही नहीं |
गम वही,
मुस्कान वही,
तन्हाई वही,
बस तू ही नहीं |
दरवाजा वही,
झील का किनारा वही,
दीवारों का रंग वही,
बस तू ही नहीं |
निगाहें वही,
नाम वही,
हया वही,
बस तू ही नहीं |
उलझनें वही,
सुलझने वही,
डर वही,
बस तू ही नहीं |
महफिलें वही,
किस्से वही,
फासलें वही,
बस तू ही नहीं |
आसमां वही,
परझइयां वही,
आशीष वही,
बस तू ही नहीं |
Aashish "Joy Madhukaran"
@All right reserved 2011